भारत के जाने-माने यूट्यूबर Sourav Joshi Net की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास इस समय लगभग 20 करोड़ की संपत्ति है। यह संपत्ति सौरभ जोशी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कमाया हुआ है। सौरभ जोशी ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को अपने दिनचर्या का वीडियो शेयर करते रहते हैं और उनके हर एक वीडियो पर मिलियन में भूल जाते हैं जिसके कारण Sourav Joshi को विज्ञापन तथा ब्रांड स्पॉन्सर को मिलाकर यह करोड़ों रुपए आसानी से कमा लेते हैं। सौरभ जोशी समय-समय पर महंगी महंगी गाड़ियां भी खरीदते हैं जिससे यही पता चलता है कि सौरभ जोशी को गाड़ियों का कितना बड़ा शौक है।
Sourav Joshi कौन है?
अगर सौरभ जोशी के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म भारत के उत्तराखंड राज्य में 8 सितंबर 2000 को हुआ था अगर सौरभ जोशी की पढ़ाई की बात की जाए तो इन्होंने Punjab group of colleges से Bachelor’s degree प्राप्त की है। सौरभ जोशी भारत में यूट्यूब के जरिए अपना अलग ही नाम कमाया हुआ है।
Sourav Joshi ने जब अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था तब उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर आर्ट का वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते थे। ऐसा करते-करते उनको कुछ साल बीत गए फिर बीच में भारत में लॉकडाउन लग गया। इसी लॉकडाउन के बीच उन्होंने अपना एक नया चैनल बना लिया Sourav Joshi Vlogs के नाम से इस चैनल पर वे अपने भाई के साथ मिलकर दिन में होने वाले दिनचर्या का वीडियो बनाकर इस पर अपलोड करते रहते हैं।
यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आता है। वीडियो को अपलोड करते कुछ समय बाद ही इनका वीडियो ट्रेंडिंग में चलता है। इस समय Sourav Joshi Vlogs यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।
Sourav Joshi Net worth
Sourav Joshi Net Worth के बारे में बात की जाए तो इसके पास लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है। यह संपत्ति उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा कमाया हुआ है। सौरभ जोशी सोशल मीडिया पर विज्ञापन, ब्रांड डील, एफिलिएट पार्टनरशिप, इन्हें सारे माध्यम से सौरभ जोशी की अच्छी कमाई होती है।
अगर इनके यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर की बात की जाए तो 31.6 मिलियन सबस्क्राइबर है। और उनके इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा अधिक फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर Sourav Joshi के अधिक फॉलोअर्स होने के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां इनको हर एक ब्रांड प्रमोट करने का लाखों में रुपए देती हैं।
Sourav Joshi Car collection
Sourav Joshi को महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियों का बहुत ही ज्यादा शौक है। यही कारण है कि सौरभ जोशी अपने सोशल मीडिया पर जो भी पैसा कमाते हैं वह पैसा को अपने महंगे महंगे लग्जरी गाड़ियों को खरीदने में लगाते हैं। अगर बात की जाए Joshi Car Collection की तो सौरभ जोशी के पास इस समय Toyota Fortuner Legender, Mahindra Thar, Toyota Innova Crysta, Maruti Baleno, Porsche 718 Boxter, Yellow Supercar, Mercedes और Lamborghini है।
Sourav Joshi Instagram income
अगर Sourav Joshi इंस्टाग्राम इनकम की बात की जाए तो Sourav Joshi हर एक ब्रांड स्पॉन्सर के 20 से 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं। अगर इनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात की जाए तो 6 मिलियन से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हैं। यही कारण है कि Sourav Joshi Net आज करोड़ों में है।
इसे भी पढ़ें: Purav Jha Net Worth: purav के पास कितनी सपत्ति है और उनकी सफलता की कहानी जानिए ?
Sourav Joshi YouTube income
आज हम आप सभी को बताएंगे कि Sourav Joshi अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से हर महीने कितने रुपए कमाते हैं। Sourav Joshi अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से हर महीने 1 से 2 करोड़ रुपए आसानी से कमा लेते है। न्यूज़ रिपोर्टर के हिसाब से Sourav Joshi हर साल 6 से 7 करोड रुपए आसानी से कमा लेते हैं। आज के समय में सौरभ जोशी के पास करोड़ों रुपए का आलीशान घर में रहते हैं और उनके पास महंगे महंगे कर भी हैं जिसकी कीमत करोड़ों में है।