Site icon QUICK TREND

Samay Raina Net Worth:भारत के फेमस यूट्यूबर समय रैना के पास लगभग ₹ 140 करोड़ के मालिक हैं। जाने पूरी जानकारी

Samay Raina Net Worth:भारत के जाने-माने यूट्यूबर समय रैना के अगर नेटवर्क की बात करें तो उनके पास लगभग 140 करोड रुपए की संपत्ति है उन्होंने यह संपत्ति अपने सोशल मीडिया के माध्यम से कमाया है।वहीं कुछ न्यूज़ रिपोर्टर के अनुसार इनके पास लगभग 195 करोड रुपए की संपत्ति है। अगर बात करें उनकी हर महीने की कमाई तो समय हर महीने एक से डेढ़ करोड़ रुपए तक आसानी से कमा लेते हैं। समय रैना का खुद का एक कॉमेडियन शो है।

जिसका नाम India’s Got Latent के नाम से यूट्यूब पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है। समय यहां पर लोगों को टिकट बेचकर कुछ पैसा यहां से तथा यूट्यूब विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप के द्वारा वह हर महीने की करोड़ों रुपए आसानी से कमा लेते हैं। इसी के चलते समय रैना आज के समय में करोड़ों की संपत्ति है।

समय रैना अपने रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट काफी बड़े-बड़े यूट्यूब को आमंत्रित किया था इसी आमंत्रित में भारत के जाने-माने यूट्यूब पर रणबीर अल्लाहबादिया भी इस शो में भाग लिए थे। रणवीर ने शो के दौरान कुछ अश्लील भरी बातें शो में कह दिए थे जिसके चलते रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस FIR के बाद रणबीर ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों से माफी मांगी है।

Samay Raina Net Worth
Samay Raina Net Worth

रणबीर के अलावा इस शो में आशीष चंचलानी, समय रैना जैसे बड़े-बड़े यूट्यूब इस शो में भाग लिए हुए थे इस अभद्र टिप्पणी के कारण वह सभी भी पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। कुछ न्यूज़ मीडिया के मुताबिक रणवीर को 10 मार्च तक का वक्त दिया गया है पेशी होने के लिए अगर वह अपने आप को पेश नहीं करते तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अनुभव दुबे की संपत्ति: सफलता की कहानी

Samay Raina biography

नामसमय रैना
आयु 27 साल (2025 में)
पेशा यूट्यूबर, स्टैंड-अप कॉमेडियन, चेस प्लेयर, कंटेंट क्रिएटर
जन्म तिथि 26 अक्टूबर 1997
राशि वृश्चिक
जन्म स्थान श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर, भारत
शिक्षा प्रिंटिंग इंजीनियरिंग में स्नातक
वजन 85 किलो
नेट वर्थ 140 करोड़

Samay Raina Net Worth

Samay Raina Net Worth: की बात की जाए तो तो उनके पास इस समय कुल 140 करोड रुपए की संपत्ति है। यह संपत्ति समय रैना ने अपने सोशल मीडिया यूट्यूब स्पॉन्सरशिप और ब्रैंड प्रमोशन और विज्ञापन रियलिटी सो के दौरान यह संपत्ति कमाया है। India’s Got Latent के अलावा भी काफी जगह से कमाई करते हैं जैसे कि अपने इंस्टाग्राम पर उनके मिलियन में सब्सक्राइब है।

Samay Raina Net Worth

इनको बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए लाखों रुपए आसानी से दे देती है इसी के चलते हुए यूट्यूब पर भी ब्रांड स्पॉन्सरशिप करते हैं यहां पर भी समय को 15 से 20 लाख रुपए कंपनी देती है जो की इनको इनकी संपत्ति को और भी बढ़ावा देने की कार्यकर्ता है। समय रैना के यूट्यूब वीडियो पर मिलियन में भी हो जाते हैं। जिससे यूट्यूब विज्ञापन के जरिए उनकी कमाई भी लाखों में हो जाती है।

Samay Raina India’s Got Latent

समय रैना ने अपने शो की शुरुआत सन 2024 में शुरू किया था। इस शो का नाम इंडियाज गॉट लैटेंट का नाम रखा। इस शो में उन बड़े-बड़े कॉमेडियन को बुलाया जाता है जो अपनी जिंदगी में अपने आप को उभर नहीं सके वह इस शो में अपने आप को प्रदर्शित करने का एक अनोखा मौका पाते हैं।

Samay Raina Net Worth

और अपने आप को दुनिया के सामने रखते हैं। इस शो पर बड़े-बड़े क्रिएटर भी शामिल होते हैं। हाल ही में रणबीर अल्लाहबादिया भी इस शो में शामिल हुए थे चलते शो में रणबीर ने कुछ अश्लील भारी टिप्पणियां कर दी थी जिसके कारण उनके खिलाफ फिर दर्ज कर लिया गया। उसी के चलते यह सो और भी ज्यादा सोशल मीडिया पर हाईलाइट हो गया जिसके कारण यह आज गूगल पर ट्रेंड कर रहा है।

समय रैना: रिलेशनशिप स्टेटस

समय रैना इस समय किसके साथ डेटिंग कर रहे हैं। इस बात को लेकर सभी के मन में अटकलें लगाई जा रहे हैं। हालांकि समय अक्सर अभिनेत्री साहिबा बाली नाम जोड़ा जाता है। हालांकि इस बात को लेकर समय रैना और साहिबा बाली अभी तक कोई खुलासा अपने रिश्तों को लेकर नहीं किया है। लेकिन हो सकता है बाद में अपने रिश्ते को लेकर समय रैना अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

Exit mobile version