Railway Budget 2025 Date,रेलवे बजट 2025 की तारीख, अपेक्षाएं और संभावित घोषणाएं | पूरी जानकारी यहाँ

Railway Budget 2025

Railway Budget 2025 Date: अगर बात करें तो भारतीय रेलवे की दुनिया में सबसे बड़ा नेटवर्क रेल नेटवर्क का है। जो कि हर साल लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक सफर करता है। तथा इसमें आपको सुविधा भी प्रदान करता है। जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। रेलवे हर साल अपनी बजट को प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हैं।अगर बात करें सन 2025 की तो रेलवे बजट में एक बहुत बड़ा फैसला होने होने वाला है। आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताएंगे कि। रेलवे बजट 2025 की तारीख (Railway Budget 2025 Date) साथ ही आप भी बताएंगे इस वजह से जुड़ी हर खबर आपको इस आर्टिकल में देंगे।

Railway Budget 2025 Date

रेलवे बजट भारत में हर साल फरवरी के पहले सप्ताह में घोषणा कर दिया जाता है। हाला की इस साल रेलवे बजट की तारीख को अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह जानकारी फरवरी में पहले सप्ताह में पेश किया जा सकता है।सरकार द्वारा रेलवे बजट (Railway Budget 2025 Date) की घोषणा आधिकारिक रूप से जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Railway Budget 2025 date
Railway Budget 2025

रेलवे बजट 2025 की मुख्य अपेक्षाएं(Railway Budget 2025 Date)

UP Scholarship Correction Date 2025: जानें कब और कैसे करें आवेदन में सुधार

  • नई ट्रेनों की शुरुआत :हालांकि हर साल की तरह इस साल भी नई रेलवे बजट 2025 में नई ट्रेनों की उम्मीद है। इसमें आपको देखने को मिल सकता है, हाई स्पीड ट्रेनों, वंदे भारत एक्सप्रेस, जैसी ट्रेनों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
  • रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर:रेलवे बजट 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा सभी स्टेशनों पर स्मार्ट सिंगिंग सिस्टम को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार:ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए सुरक्षा और सुविधा का विषय ध्यान दिया जाएगा। रेलवे बजट 2025 में विशेष सुधार किया जाएगा जैसे, सीसीटीवी कैमरों को बेहतरीन और सभी ट्रेनों में इमरजेंसी प्रक्रिया को भी शामिल किया जाएगा जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े और आराम से हुई यात्रा कर सके।
Railway Budget 2025
  • AI:इंडिया को और भी बेहतर बनाने के लिए रेलवे बजट 2025 में AI पर बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है। जिससे ट्रेन यात्रियों टिकट को ऑनलाइन बुकिंग करसकते हैं। इसमें आप यह चेक कर सकते हैं कि की रियल टाइम ट्रेन ट्रैकिंग कभी सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।
  • हरित ऊर्जा और पर्यावरण:अबकी बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रेल बजट 2025 में सौर ऊर्जा और विद्युत ऊर्जा का बढ़ावा देने की घोषणा कर रही है जिससे पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण को काम किया जा सके। इससे न केवल ईंधन की लागत कम होगी बाल की पर्यावरण प्रदूषण काम होगा।
  • ट्रेन हादसे:Railway Budget 2025 : इस बार रेलवे मंत्रालय द्वारा ट्रेन द्वारा हादसा को कम करने के लिए बहुत तगड़ा कदम उठाने जा रही है। जिससे ट्रेन यात्रा के दौरान कोई हादसा की संभावना न हो। इसके लिए सरकार द्वारा प्रमुख रोड पर कवक का अपग्रेड 4.0 तेजी से लगाया जा रहा है। जिससे हादसा होने की कोई संभावना ना हो।

कुल बजट

इस बार रेलवे बजट में 2.55 लाख करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें राजस्व में 3445 करोड़ रुपए और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

कुल बजट 2,55,445 करोड़
राजस्व बजट 3,445 करोड़
पूंजीगत 2,52,000 करोड़
पेंशन 66,000 करोड़
नई रेलवे लाइन32,235 करोड़
लाइन दोहरी करण32,000 करोड़
गाज परिवर्तन 4,550 करोड़
सिंगलिंग और टेलीकॉम6,800 करोड़
विद्युत लाइन 6,150 करोड़
स्टाफ कल्याण 833 करोड़
रेलवे स्टाफ ट्रेंनिंग301 करोड़
रेलवे सेफ्टी फड45,000 करोड़

इसे भी पढ़ें👉Integrated IPO Allotment: IPO के आवंटन की प्रक्रिया और फायदे की पूरी जानकारी