Premanand Maharaj Net Worth: 7 चौंकाने वाले फैक्ट्स जो आप नहीं जानते!”

Premanand Maharaj Net Worth

Premanand Maharaj Net Worth: भारत के जाने-माने सनातनी संत Premanand Maharaj अपने भजन और कीर्तन के लिए भारत में बहुत प्रसिद्ध है। तथा इनका भजन और कीर्तन सुनने के लिए भारत की कोनी कोनी से लोग उनके दरबार में आते हैं और भजन और कीर्तन का आनंद उठाते हैं। लेकिन आज के समय में लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं। की आखिरकार Premanand Maharaj Net Worth कितनी है।

उनके पास कौन-कौन सी लग्जरी गाड़ियां हैं। क्या उनके पास कोई पर्सनल आलीशान घर तो नहीं है। और महाराज जी के पास कितनी डोनेशन आती है बाहर से इन सारे सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ साझा करेंगे।

Premanand Maharaj कौन हैं?

Premanand Maharaj एक विख्यात सनातनी संत साधु हैं। जोकि अपने दरबार में राम कथा और कृष्ण राधा का भजन करते हैं। उनके इस प्रचार प्रसार भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इनका नाम काफी चर्चा में चलता है। अगर हम बात करें कि पढ़ाई के बारे में तो इनकी प्रारंभिक पढ़ाई पारंपरिक तरीके से गुरुकुल शिक्षा प्राप्त हुई है। इनके जन्म स्थान की बात करें तो महाराज जी का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ है।

Premanand Maharaj Net Worth

Premanand Maharaj Net Worth: अनुमानित कुल संपत्ति

Premanand Maharaj Net Worth के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। हालांकि विभिन्न न्यूज़ मीडिया के मुताबिक उनके पास लगभग 50 करोड़ से 100 करोड़ की बीच हो सकती है। हल किया संपत्ति आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हो पाई है।

अनुमानित कमाई

भक्ति आयोजनों से₹10-20 करोड़ सालाना
डोनेशन / भेंट₹15-25 करोड़ सालाना
YouTube चैनल (Adsense)₹50 लाख – ₹1.5 करोड़ सालाना
आश्रम/ट्रस्ट की संपत्ति₹30-60 करोड़

आय के प्रमुख स्रोत

Premanand Maharaj जी बड़े-बड़े राम कथा और भागवत जैसे आयोजनों में भाग लेते हैं। जिसे देखने के लिए लाखों में भीड़ उमर पड़ती है। यहां पर जो लोग श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं वह लोग लाखों की धान राशि दान करके जाते हैं। जिससे यहां भी महाराज जी की अच्छी खासी कमाई हो जाती है। प्रेमानंद महाराज जी की बहुत सारे हैं।

इसे भी पढ़ें: Aniruddhacharya जी बोले – ये काम करने से आपकी किस्मत पलट जाएगी 2025!”

भक्तों की भेंट और डोनेशन

प्रेमानंद महाराज जी के दरबार में कभी-कभी भारी संख्या में नगद सोना-चांदी और भारी मात्रा में रुपए भेंट में अक्सर बिजनेसमैन द्वारा पेट में दान किए जाते हैं।

सोशल मीडिया से कमाई

प्रेमानंद महाराज जी के पास खुद का एक यूट्यूब चैनल है। उनके इस यूट्यूब चैनल पर हर वीडियो में करोड़ों में भी होजाते हैं। जिससे गूगल ऐडसेंस और स्पॉन्सरशिप को मिलाकर हर महीने अच्छी खासी कमाई हो जाती है। एनके यूट्यूब चैनल पर एक करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। इनके यूट्यूब चैनल ऐडसेंस इनकम हर महीने₹5 लाख से ₹6 लाख हर महीने आसानी से कमा लेते हैं।

आश्रम और ट्रस्ट

प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा संचालित एक विशाल आश्रम है। इस आश्रम में हजारों की संख्या में रोज श्रद्धालु आते हैं इन्हें साधनों के द्वारा हर दिन कुछ ना कुछ इनको दान किए जाते हैं। जिससे उनके साथ वालों के द्वारा भी उनकी कमाई हो जाती है। हालांकि श्रद्धालु कितना कितना दान करते हैं उसका कोई ठोस सबूत नहीं है।

गाड़ियाँ और जीवनशैली

Premanand Maharaj का रहन-सहन हमेशा से ही ज्यादा जीवन रहा है। लेकिन अधिकतर देखा गया है कि उनके काफिले में कई महंगी-महंगी गाड़ियां देखने को मिलती हैं। कुछ न्यूज़ मीडिया के मुताबिक उनके पास Fortuner toyota कुछ भक्तों द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई हैं।

तुलना अन्य संतों से

बाबा रामदेव1,000+ करोड़
मोरारी बापू₹150+ करोड़
संत आशाराम (पूर्व)₹700 करोड़ (जब सक्रिय थे)
Premanand Maharaj₹50-100 करोड़ (अनुमानित)